शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

मानसूनी बारिश दस जुलाई तक आएगी


 नई दिल्ली. मानसूनी बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बृहस्पतिवार को दिल्ली समेत कुछ स्थानों पर बारिश के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली. आज भी बादलों की आवाजाही रही लेकिन मानसूनी दस जुलाई तक उत्तर भारत पर मेहरबान होगा. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से नम पूर्वी हवाएं पूर्वी भारत के ऊपर बनी हैं और इसके 10 जुलाई तक पंजाब और उत्तरी हरियाणा को कवर करते हुए उत्तर पश्चिम भारत में आगे बढ़ने की संभावना है. 10 जुलाई के आसपास, दक्षिण-पश्चिम मानसून के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान और दिल्ली के कुछ और हिस्सों में फैलने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. 11 जुलाई के आसपास उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों से दूर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान सहित उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश हो सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...