रविवार, 18 जुलाई 2021

हूर और पैसे का लालच देकर मुस्लिम बने युवक को फिर हिंदू धर्म में लौटाया


मुजफ्फरनगर। आज हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार व जिला महामंत्री अंकुर राणा के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच की टीम पहुंची गांव बढिवाला जहां हिन्दू युवक को धर्मपरिवर्तन करवाकर मुस्लिम बना दिया था। आज हिन्दू जागरण मंच की सक्रियता के चलते उसकी हिन्दू युवक की घर वापसी करा दी गयी है। 

जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में धर्मपरिवर्तन व लव जेहाद की बढ़ती हुई घटनाएं चिंता का विषय हैं। इन से जुड़े लोग कहीं ना कहीं दिल्ली या विदेशी ताकतों से जुड़े हैं जो बड़े स्तर पर इन सब को धन उपलब्ध कराते हैं। ये एक गैंग है नीचे से लेकर ऊपर तक इन सब की उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच होनी चाहिए। कोई भी अपराधी बचना नही चाहिए। हिन्दू जागरण मंच लंबे समय से इनका खुलासा कर रहा है देश को खोखला करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मीडिया का भी  धन्यवाद दिया जो इन जेहादी मानसिकता वालों का चेहरा देश के सामने उजागर कर रहे हैं। गांव देहात में जाकर स्टिंग ऑपरेशन चला रहे हैं वो वाकई सराहनीय है।

इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा, बेटी बचाओ आयाम के जिला संयोजक कमलदीप व सहसंयोजक वीरेंद्र त्यागी, आर्थिक योजना प्रमुख राजीव धीमान, नगर अध्यक्ष अंजेश गुर्जर,नगर महामंत्री अखिलेश पूरी,नगर मंत्री एड०दीपक धीमान, चरथावल खण्ड उपाध्यक्ष आशु धीमान,  मलीरा ग्राम अध्यक्ष संजय कश्यप, खामपुर ग्राम अध्यक्ष दीपक पाल, युवा नगर उपाध्यक्ष मोंटी,दीपक शर्मा, अनुज   सक्सेना, सुमित पाल, विकास पाल, आकाश कश्यप, अनुज कश्यप, करण कश्यप, रोहित कशयप, कार्तिक,विक्की, राजन, पंकज, नितीश त्यागी, टीटू पाल, शिवम, अनुज, दीपक कुमार, विजित गुरुवा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...