बुधवार, 7 जुलाई 2021

महिला आयोग उपाध्यक्ष ने जानी महिलाओं की समस्या और दिए समाधान के निर्देश


मुजफ्फरनगर । उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में महिलाओं को प्राप्त हो रही स्वास्थ्य सेवाओं, गर्भवति महिलाओं एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध हो रहे उपचार, कोविड वैक्सीनेशन तथा कोविड-19 से प्रभावित बच्चों से संवाद स्थापित करने के लिए अनुश्रवण किया गया। मा0 उपाध्यक्ष महोदया ने पूर्वाहन 11ः00 बजे रूडकी रोड स्थित निरीक्षण भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार, दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती निधि चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय, डा0 गरिमा, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल इत्यादि उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में महोदया के द्वारा जनपद में अब तक कोविड-19 प्रभावित बच्चों, जिनके प्रकरण को जिला टास्क फोर्स के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है एवं जिनकी संख्या 155 है, के परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सभी का टीकाकरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राशन कार्ड, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, अनिवार्य शिक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, पुत्रियों की शादि हेतु अनुदान, छात्रवृत्ति योजना, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, आयुषमान कार्ड एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना इत्यादि का लाभ सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराते हुए दिनांक 18.07.2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

महोदया द्वारा कोविड-19 प्रभावित बच्चों के परिवारों का कोविड वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य परीक्षण, हैल्थ कार्ड एवं आयुषमान कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये। सभी घरों में विद्युत कनेक्शन लगाने एवं विरासत स्थानान्तरण का कार्य भी समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।   

समीक्षा बैठक के उपरांत उपाध्यक्ष महोदया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मखियाली एवं जिला महिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर का स्थलीय निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन एवं महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार एवं दवाईयों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ उपस्थित व्यक्तियों को पेयजल उपलब्घ कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन भी उपस्थित रहे। चिकित्सालयों के स्थलीय निरीक्षण के उपरांत महोदया द्वारा सम्मानित पत्रकार/मीडिया बंधुओं के साथ भी वार्ता कर महिला एवं बाल संरक्षण के कार्य में सहयोग उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। महोदया के उपरोक्त कार्यक्रम के समय भारतीय जनता पार्टी के जनपदीय नेतागण  अचिंत मित्तल, श्रीमती रेणू गर्ग एवं राजीव सिंह गुर्जर भी साथ रहे। महोदया द्वारा जनपद में महिलाओं एवं बच्चों को सभी योजनाओं में लाभ दिलाये जाने के निर्देश के साथ-साथ महिला एवं बाल संरक्षण हेतु संवेदनशील रहने हेतु निर्देश दिये गये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...