शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

बाबा बंशीवाले को सजल नेत्रों से चिरविदा



सहारनपुर। परम श्रद्धेय संत शिरोमणि बाबा बंसी वाले जी, बुधवार 07 जुलाई रात को अपने करोड़ों श्रद्धालुओं को रोते बिलखते छोड़ अपने पावन धाम को प्रस्थान कर गए हैं और उनके दिव्य पार्थिव शरीर को गुरुवार 08 जुलाई शाम को यमुना नदी के घाट नजदीक शहजादपुर, यमुनानगर हरिद्वार राष्ट्रीय मार्ग पर, लाखों श्रद्धालुओ ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी व "ॐ नमः भगवते वासुदेवाय" के उच्चारण के मध्य बाबाजी पंचतत्व में विलीन हो गए।

कल शुक्रवार 09 जुलाई को सुबह 9 बजे बाबाजी की दिव्य अस्थियों का चयन यमुना नदी के घाट नजदीक शहजादपुर यमुनानगर हरिद्वार राष्ट्रीय मार्ग पर किया जाएगा। उसके उपरांत बाबाजी की दिव्य अस्थियों को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतू सुबह 11 से 1 बजे तक बाबा बंसी वाला अन्नपूर्णा क्षेत्र आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में रखा जाएगा और दोपहर 1 बजे, बाबा बंसी वाला अन्नपूर्णा क्षेत्र आश्रम भूपतवाला हरिद्वार से चलकर बाबाजी की दिव्य अस्थियों को हर की पौड़ी पर मां गंगा को समर्पित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

 हरिद्वार। श्रावण महीने की भारी भीड़ के बीच मंदिर परिसर में फैली अफरा-तफरी, धक्का-मुक्की में 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल मौके पर पहुंची मे...