मंगलवार, 13 जुलाई 2021

उत्तराखंड सरकार ने रद्द की कांवड यात्रा


देहरादून. कोरोना के खतरे के कारण उत्तराखंड सरकार ने इस साल के कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है. हालांकि यूपी सरकार इसकी अनुमति दे चुकी है. 

उत्तराखंड में लगातार दूसरी साल कांवड़ यात्रा रद्द हुई है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू करने का फैसला लिया. कोरोना के तीसरी लहर के खतरे के बीच इस फैसले की काफी चर्चा हुई. चिंताओं के बीच अब उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को कैंसिल करने का फैसला लिया. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा  के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाए जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया. मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...