रविवार, 27 जून 2021

महंगा होगा दिल्ली का सफर, एक जुलाई से टोल दर बढेंगी


मेरठ। एक जुलाई से सिवाया टोल होते हुए दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा होने जा रहा है। एनएचएआई ने टोल टैक्स में 10 रुपये से 40 रुपये तक की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। टोल प्रबंधन ने एक जुलाई से बढ़ी हुई दरों पर टैक्स वसूली की तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली-देहरादून के बीच मेरठ में एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर गत वर्ष जुलाई में टैक्स की दरों में कोरोना के चलते एनएचएआई ने टैक्स की दरों में कोई वृद्धि नहीं की थी। इस वर्ष भी कोरोना के चलते टैक्स की दरों में वृद्धि नहीं होने का अनुमान था।एनएचएआई ने टोल टैक्स दरों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। टैक्स वृद्धि की दरों के पीछे हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य और कोरोना के चलते टोल कंपनी को लगातार हो रहे नुकसान को माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...