रविवार, 27 जून 2021

सडक हादसे में दो भाईयों की दर्दनाक मौत


बागपत। रविवार को बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क हादसे में दो भाइयों की दुखद मौत हो गई। हादसे में तीसरा भाई घायल हो गया। 

पुलिस ने बताया कि आज तड़के चार बजे दाहा गांव के रहने वाले आशु, अरमान और आसिफ पुत्रगण रोजूद्दीन घोड़ा बुग्गी में भड़ल गांव के पास ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। तीनों भाइयों को भट्ठे पर ईंटों की भराई करनी थी, लेकिन जैसे ही घोड़ा बुग्गी गैडबरा बस स्टैंड के पास पहुंची। घोड़ा बुग्गी सड़क पर गड्ढों और जलभराव से गुजर रही थी तो इसी दौरान कैंटर अनियंत्रित होकर बुग्गी से टकरा गया। इसमें दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है।

आसिफ ने बताया कि चालक यह देख नहीं पाया कि कितने गहरे गड्ढे है इसलिए उसने कैंटर की गति धीमी नहीं की और अनियंत्रित होकर उसने बुग्गी में टक्कर मार दी। आसिफ ने बताया कि हादसे में उसके 30 साल के बड़े भाई आशु और 16 साल के छोटे भाई अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वह भी घायल हो गया। वह दोनों भाइयों को बुग्गी में डालकर दाहा गांव में लाया, लेकिन रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। हादसे को लेकर शोक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...