रविवार, 20 जून 2021

रामराज इलाके के गांवों में घुसा पानी


मुजफ्फरनगर । पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश ने गंगा का जलस्तर बढ़ा दिया है। जिससे रामराज के गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। गंगा का पानी जंगलों में घुसने के साथ साथ गांवों में भी पहुंच गया है। जिससे किसानों में बाढ़ का डर बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी खादर क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। 

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने गंगा का जलस्तर बढ़ाकर मैदानी क्षेत्र को भी प्रभावित कर दिया है। शनिवार की शाम गंगा बैराज में छोडे गए सवा तीन लाख क्यूसेक पानी ने गंगा बैराज पर पहुंचकर गंगा खतरे के निशान को पार कर दिया था। गंगा के जलस्तर में और इजाफा होने से गंगा का पानी खादर क्षेत्र के जंगलों में घुसने के बाद रामराज क्षेत्र के गांव जीवनपुरी व रामपुर ठकरा की बस्ती में भी पहुंच गया। रात्रि में अचानक आए पानी से ग्रामीण भयभीत हो गए तथा रात्रि में ही सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे। गंगा के पानी ने खादर क्षेत्र की हजारों बीघा फसलों को प्रभावित कर दिया है। एडीएम एफआर आलोक कुमार एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार तहसीलदार अभयराज सिंह व हल्का लेखपाल गंगा के निकटवर्ती गांवों में डेरा डाले हुए हैं तथा पल पल की घटना पर नजर जमाए हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन द्वारा लगातार दौरे किए जा रहे हैं लेकिन ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के लिए कोई प्रर्याप्त प्रबंध नही किए गए हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। 

दो दिन से लगातर चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही गंगा 

गंगा बैराज पर शनिवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 220 मीटर को पार करते हुए 220.20 पर पहुंच गया था। हरिद्वार से छोडे गए सवा तीन लाख क्यूसेक जल ने गंगा बैराज पर पहुंचकर सुबह 8 बजे ही गंगा का जलस्तर 220.40 मीटर पर पहुंचा दिया था। जिससे सिंचाई विभाग में हडकंप मच गया था। शनिवार से गंगा लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर मात्र 10 सेमी घटकर 220.30 पर पहुंच गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...