शनिवार, 19 जून 2021

मैदान से लेकर पहाड़ों तक बारिश की आफत, नदियों में जल का उफान

 


मुजफ्फरनगर l मैदानी एवँ पहाडी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है l बताया गया है कि हरिद्वार स्थित भीमगोड्डा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है l जिस कारण शुक्रताल सहित मध्य गंगा बैराज बिजनौर एवं गंग नहर में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है l गंगा बैराज से सटे गांवों गंग नहर से सटे गांवों एवं शुक्रताल के आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है l

सूत्रों ने यह भी बताया है कि भीम गोड्डा बैराज से छोडे गए पानी से आज शाम तक गंगा बैराज,शुक्रताल सलोनी नदी एवं गंग नहर में जलस्तर खतरे के निशान के करीब आ जाएगा जिसको देखते हुए बाढ़ नियंत्रण शाखा को एक्टिव मोड़ पर रखा गया है l वहीं दूसरी ओर इन सभी के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...