रविवार, 27 जून 2021

पुरकाजी पुलिस द्वारा एक वाहन चोर गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा एक वाहन चोर अभियुक्त को शेरपुर पेट्रोल पम्प के पास से


गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त द्वारा दिनांक 25.06.21 को थानाक्षेत्र पुरकाजी से सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल को चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पर CN-126/21 US-379 IPC पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जोनी पुत्र कोमल सिह निवासी अलीपुर माखन लायकपुरी थाना मण्डावर जनपद बिजनौर है। 

एक तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर और  चोरी की हुई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स UP 12 V 5099 (CN- 126/21 US- 379 IPC से सम्बन्धि व चोरी की हुई 04 अन्य मोटरसाइकिल (03 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर व 01 रॉयल एनफिल्ड बुलेट) बरामद की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...