शनिवार, 12 जून 2021

बारिश ने दी गर्मी से राहत, बिजली पानी की आफत



लखनऊ/मुजफ्फरनगर । एक बार फिर शनिवार सुबह बारिश ने गर्मी से राहत दी।हालांकि यह प्री मानसूनी बारिश है। तेज हवा में पेड उखड़ गये। बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। 
मौसम विभाग के पिछले अनुमान के मुताबिक 11 या 12 जून को उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक होनी थी लेकिन इसमें थोड़ा विलंब हो गया है. शुक्रवार को हुए ताजा अध्ययन के मुताबिक प्रदेश में मानसून की दस्तक अगले 48 घंटे में हो सकती है। यानी सोमवार की रात या मंगलवार की सुबह पहली मानसूनी बारिश पूर्वांचल के जिलों में होने की संभावना जताई जा रही है। 

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी तक के अध्ययन के मुताबिक मॉनसून उड़ीसा और बंगाल पहुंच गया है। इसके बाद झारखंड और बिहार को पार करने के बाद यूपी में मानसून की आमद होगी। इस बात की भी संभावना है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून की आमद साथ-साथ हो जाए. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मॉनसून का बना सिस्टम कितना कमजोर या मजबूत है.इसी हफ्ते की शुरुआत में मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 11 या 12 जून को प्रदेश में मानसून का आगमन हो जाएगा। हालांकि अब इसमें लगभग 2 दिनों का विलंब हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 14 जून को प्रदेश में मानसून का प्रवेश हो सकता है। वेस्ट यूपी को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

आज हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी लेकिन बिजली आपूर्ति फिर लड़खड़ा गई। तेज हवा से कई जगह तार टूट गये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...