गुरुवार, 17 जून 2021

अमेठी की जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा घूस लेते गिरफ्तार



अमेठी । उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने गुरुवार को अमेठी की जिला पंचायतराज अधिकारी ;डीपीआरओद्ध श्रेया मिश्रा को 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बकाया वेतन एवं अन्य देयकों के भुगतान के लिए घूस की मांग की गई थी। 

पुलिस अधीक्षक विजिलेंस डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि श्रेया मिश्रा के विरुद्ध अमेठी के गौरीगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम.1988 संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा सात के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अमेठी के पंचायतराज विभाग के एक सफाईकर्मी ने विजिलेंस लखनऊ के एसपी ;अभिसूचनाद्ध से शिकायत की थी कि उसके बकाया वेतन एवं अन्य देयकों के भुगतान के लिए डीपीआरओर श्रेया मिश्रा द्वारा 30 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर कल होगी जिलेभर मॉक ड्रिल

 मुजफ्फरनगर। मॉक ड्रिल को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। जनपद की अलग-अलग तहसीलों में मॉक ड्रिल की जाएगी।