सोमवार, 28 जून 2021

विपक्ष के धरने में प्रशासन की आलोचना व चेतावनी


मुजफ्फरनगर । संयुक्त विपक्ष ने फर्जी मुकदमे व चुनावी धांधली पर धरना देकर पुलिस प्रशासन को चेताया और कप्तान को देख लेने की चेतावनी दी। 

सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की यूपी सरकार में प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावो में व्याप्त धांधली उत्पीड़न फर्जी मुकदमो के विरुद जिला मुख्यालय पर सपा रालोद भकियू कांग्रेस व आजाद समाज पार्टी के नेताओ के नेतृत्व में धरना देकर पुलिस प्रशासन को चेताया कि चुनाव धांधली व किसी भी नेता जिला पंचायत सदस्य बीडीसी पर फर्जी मुकदमे को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

संयुक्त विपक्ष के धरने की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्ड 41 जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर सपा पदाधिकारी नियाज़ हैदर पर भाजपा नेताओं की शह पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमे को पुलिस तत्काल समाप्त करे व किसी भी बीडीसी जिला पंचायत सदस्य के उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेंगे।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के चक्कर मे न पड़कर निष्पक्ष चुनाव कराए चुनावी पक्षपात सहन नही करेंगे।

रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी व पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने धरनास्थल पर मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओ के बीच एलान किया कि एकजुट विपक्ष भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी व चुनाव में भाजपा के पक्ष में पुलिस प्रशासन की गड़बड़ी को बर्दाश्त नही करेगा यदि किसी भी गड़बड़ी उत्पीड़न की पुनरावृत्ति हुई तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे।

आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व आसपा नेता सईदुजम्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती तहसीन बानो के नामांकन को भाजपा नेताओं की साजिश से गलत प्रकार से खारिज करने पर आक्रोश जताते हुए इसको लोकतंत्र व चुनावी व्यवस्था को कमजोर करने वाला प्रशासन का निरंकुश कदम बताया।

पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली ने अपने सम्बोधन में पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष रहने व भाजपा नेताओं के अनैतिक दबाव में न आने उत्पीड़न करने से बचने की सलाह दी। रालोद नेता सुधीर भारतीय ने एस एस पी का इलाज बांधने की चेतावनी दी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया। 

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गेंस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी जातिगत आधार पर अपराध के नाम पर कार्यवाही व भाजपा के संरक्षण वालो अपराधियो पर कार्यवाही न करने से ध्वस्त कानून व्यवस्था से लोगो का ध्यान हटाने के लिए केवल साम्प्रदायिक मुद्दों को हवा दे रही है त्रस्त जनता भाजपा सरकार के पतन का इंतजार कर रही है।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य जरीन व सपा पदाधिकारी नियाज हैदर पर फर्जी मुकदमे के आधार पर किसी भी पक्षपाती जांच व कार्यवाही पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

संयुक्त विपक्ष ने धरने श्रीमती जरीन व नियाज हैदर पर थाना नई मंडी पर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करने भाजपा नेताओं द्वारा जिला पंचायत सदस्यों व बीडीसी मेम्बरों को धमकाने फर्जी मुकदमे दर्ज करके उत्पीड़न करने की घटनाओं को रोकने निष्पक्ष चुनाव आदि मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

धरने को पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, सतेंद्र सैनी, अंसार आढ़ती,राजीव बालियान, शौकत अंसारी, विनय पाल सैय्यद अली अब्बास काज़मी,नियाज हैदर,राहुल वर्मा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,श्रीमती अलका शर्मा,दीप्ती पाल,फ़िरोज अंसारी,सत्यदेव शर्मा,दीपक गम्भीर,शमशाद अहमद,असद पाशा,ऐश मोहम्मद मेवाती,इकराम प्रधान,आशीष त्यागी,नासिर राणा व आसपा महानगर अध्यक्ष मोनू जैदी रालोद महानगर अध्यक्ष,मुन्ना ककराला, सतबीर त्यागी, रजत मिठारिया, पुष्पेंद्र पाल, शिवम त्यागी,संदीप धनगर,डॉ इसरार अल्वी, मोहसिन अंसारी, नवेद रंगरेज सभासद दिलशाद मुन्ना, सभासद सलीम अंसारी, सलमान त्यागी आदि ने सम्बो किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...