शुक्रवार, 25 जून 2021

वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य जरीन के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे विवाद पर एकजुट हुए सभी विपक्षी दल



 मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज एक सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस बैठक में आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर आगे बढ़ने का निर्णय लिया। वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य जरीन के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे विवाद पर सभी विपक्षी दल एकजुट हुए।

जरीन के जाति प्रमाण पत्र को सही बताते हुए कहा कि भाजपा जिला पंचायत सदस्यों को डराने- धमकाने का काम कर रही है, अगर कोई उनकी बात नहीं मान रहा तो उस पर मुकदमा कराए जा रहे हैं। विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, उसी को लेकर 28 जून को कलेक्ट्रेट में 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इस धरने में भारतीय किसान यूनियन भी सम्मिलित रहेगी।

बैठक के बाद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सभी पार्टियों ने निर्णय लिया है कि जिला पंचायत चुनाव और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। झूठी रिपोर्ट लिखवा रहे हैं, बीडीसी मेंबरों को उठा रहे हैं। हमारे वार्ड 41 के मेंबर जरीन के खिलाफ नई मंडी में झूठी एफआईआर हुई। यह सब सदस्यों को आतंकित करने के लिए किया जा रहा है, हम प्रशासन को सचेत करने के लिए 28 जून को सभी राजनीतिक पार्टी और भाकियू सांकेतिक धरना देंगे।

राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर गलत तरीकों से इस चुनाव को जीतना चाहते हैं। ऐसा ही तितावी में एक मामला आया था। जहां जबरदस्ती मेंबरों को उठाया गया था हमने वहां भी कहा था, इसका क्या मतलब है। इसका मतलब है लोकतंत्र की हत्या, इस चुनाव में विपक्ष चुनाव जीतेगा, बीजेपी हारेगी।

आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदीश पाल ने कहा कि सभी दलों की एक मीटिंग हुई है, जिला पंचायत सदस्य जरीन का जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा चल रहा है, इसमें 28 तारीख को प्रशासन से बात की जाएगी, हमारी पार्टी सबके साथ रहेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि जब जब देश में लोकतंत्र की हत्या हुई है तो विपक्ष का काम है उसके खिलाफ आवाज उठाना है। आज जिला पंचायत के सदस्यों को डराया जा रहा है और ऐसी ऐसी चीजें लाई जा रही है जिससे उसकी सदस्यता ही खत्म हो जाए, हमारी जिला पंचायत सदस्य जरीन पर मुकदमा लिखा गया है। उसके खिलाफ ही हम लोग 28 जून को एक सांकेतिक धरना देंगे, अगर बात नहीं बनती तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, सचिन अग्रवाल, नियाज हैदर आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...