शनिवार, 26 जून 2021

28 प्लस तीन का है वीरपाल निर्वाल का गणित

 

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने कहा कि हमारे पास 28 जिला पंचायत सदस्य इस वक्त मौजूद हैं और तीन जिला पंचायत सदस्य इसके अलावा ऐसे हैं जिनका समर्थन हमारे पास है। उन्होंने दावा किया कि हमारे पास चुनाव जीतने के लिए संख्या बल जिला पंचायत सदस्यों की मौजूद है और हम 100ः जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे और 5 साल तक जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर जनता की सेवा करेंगे और आने वाली 3 तारीख यह बता देगी कि भारतीय जनता पार्टी का ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा। विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मंत्री संजीव बालियान के भाई हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व सांसद मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही है और पार्टी हित ही उनके लिए सर्वोपरि है और यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ संजीव बालियान स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद सोहनवीर बालियान, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, जिला मंत्री सचिन सिंघल, सुधीर खटीक, अशोक बाठला व अचिंत मित्तल सहित भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...