शुक्रवार, 25 जून 2021

भाजपा सभासद दल ने 11 बिंदुओं का पत्र सौंपा

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा सभासद दल के नेता प्रेम कुमार छाबड़ा के नेतृत्व में सभासद दल के सदस्यों के साथ नगर हित के ११ बिंदु आगामी बजट के लिए बोर्ड बैठक में रखने हेतु अध्यक्षा अंजु अग्रवाल  को सौंपे । इस दौरान विपुल भटनागर  सुषमा पुंडीर संजय सैक्सैना  प्रियांशु जैन उपस्थित रहे।भाजपा सभासदों ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गो पर जो ढलाव घर बने हैं , जिन पर पूरे दिन कूडे का ढेर लगा रहता है व दुर्गन्ध के साथ नगर पालिका की छवि धूमिल होती है। इन पर आने वाले कूडे को सीधे ढलाव घर पर ले जाने की व्यवस्था की जाये। ताकि लोगो को गन्दगी से निजात मिलें। रुड़की रोड स्थित नगर पालिका इण्टर कॉलेज का नाम महाराज अग्रसैन नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज रखा जाये व समाज के सहयोग से उसका नर्मिाण कराकर जीर्णोद्धार किया जाये, ताकि शहर की हर वर्ग की बालिकाओं को अच्छी शिक्षा , सुन्दर व स्वच्छ वातावरण में प्राप्त हो सकें । अच्छी बनी सड़को में कुछ समय बाद जगह - जगह पर कुछ सड़को में या तो गडढे हो जाते है या फिर कोई छोटा सा टुकडा खराब होने से पूरी सड़क टूटने का खतरा रहता है । नगर पालिका को समस्त वार्डो के लिये प्रति वर्गमीटर की दर से मरम्मत का तत्काल टैण्डर कराया जाये । इसी प्रकार नाली , चैनल , पुलिया का भी टैण्डर कराया जाये। नगर के समस्त प्रवेशद्वार बनाये जाये जिसमें अध्यक्षा के साथ - साथ सांसद व विधायक के मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र में आगमन का स्वागत करते हुए चित्र हो व समस्त सभासदों के नाम अंकित हो । गृहकर व जलकर के बिल साथ भेजे जाते है परन्तु जल मूल्य का बिल अलग से भेजे जाते है जिससे जनता में भ्रम की स्थिति रहती है व उनका वितरण अत: गृहकर व जलकर के साफ्टवेयर में ही इसे सम्मिलित कराया जाये। नई मण्डी रेलवे लाईन के साथ जो खुला नाला आवास - विकास के माध्यम से सांसद व विधायक द्वारा स्थानीय सभासद के प्रयासो से बन्द कराया है , उस पर रेलवे स्टेशन की दीवार के साथ बने फुटपाथ को प्रात: व सांय घूमने वालो के लिए आदर्श सड़क के रूप में किसी आर्किटैक्ट के माध्यम से लैण्ड स्केपिंग कराकर उसे पार्क के रूप में विकसित किया जाये। जिसमें सैल्फी प्वाइंट , फुव्वारे , बैठने की बैंच व पेड़ लगाये जाये व सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता भी इसमें ली जाये। राज्य वित्त आयोग की धनराशि से 21 लाख रूपय का व्यय अनुमान बोर्ड की स्वीकृति हेतु ऐजेन्डे में सम्मिलित किया जाए। मैक्स फैल्ट से बनी सड़को पर कैट आई व सफेद लाईन करायी जाये। बन्दर व कुत्तो का आतंक सड़क पर रहता है जिससे जनता परेशान है व इनके कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। इन्हें पकड़कर जनता को राहत दी जाये । रूडकी रोड पर नगरपालिका की एक भूमि जिस पर कूडे का ढेर पड़ा है तथा जर्जर अवस्था में कुछ कर्मचारी आवास बने है , उन सबको मिलाकर शहर के लिये विभिन्न झूले , ओपन जिम , वॉकिंग टैक व कूड़े के ढेर की लैण्ड स्केपिंग करते हुए उस पर बच्चो के मनोरंजन के लिए ट्रेन आदि चलाकर बड़े पार्क के रूप में विकसित किया जाये । विभन्नि शिकायतों के लिए एक मोबाईल एप बनवा ली जाये , उस पर आम नागरिक सभी शिकायतें सम्बन्धित विभाग को कर सकेंगे व सूचना प्राप्त कर सकेंगे । उस एप में समस्त बोर्ड के सम्मानित सदस्य व अध्यक्षा व अधिकारियों की जानकारी भी फोटो सहित हो । मुख्य सडको पर आवश्यकतानुसार लगभग व्यय अनुमान 5 लाख रुपए की किमत के बोर्ड फंड से स्पीड ब्रेकरो को लगवाने की सहमति हेतु एजेंडा बोर्ड बैठक में रखा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...