शनिवार, 22 मई 2021

मुजफ्फरनगर में एक मामला ऐसा भी, गए थे सचिव की शिकायत करने, मुक़दमा गले पड गया

मुजफ्फरनगर l ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत सचिव पर गबन करने का आरोप लगते हुए की अधिकारियों से शिकायत करना महंगा पड़ गया। जिसके बदले में जौला के ग्राम प्रधान, हुसैनाबाद भंवाडा के प्रधानपति व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।


शुक्रवार को जौला के ग्राम प्रधान हाजी जमशेद के अलावा ग्राम टोड़ा, कल्याणपुर व हुसैनाबाद भनवाडा के ग्रामीणों ने डीएम व सीडीओ को फोन पर ग्राम पंचायत सचिव फैसल पर करीब 80 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया था। जिससे बौखलाकर जहां ग्राम प्रधान जौला हाजी जमशेद, हुसैनाबाद भंवाडा के प्रधानपति उस्मान व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली में सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं जौला के प्राथमिक स्कूल में कार्य भी शुरु करा दिया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...