बुधवार, 5 मई 2021

जिले में आक्सीजन की कमी होगी दूर

 मुजफ्फरनगर। जिले में आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए सर्वोत्तम रोलिंग मिल में ऑक्सीजन स्टोरेज की गई है। 


मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन गैस की किसी भी प्रकार से किल्लत न हो उसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसमें जिला प्रशासन के साथ जनपद के उद्यमी भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मेरठ रोड पर स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल में बने टैंक में आज जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन गैस का स्टोरेज कर दिया है। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह की देखरेख में यह स्टोरेज किया गया है। सर्वोत्तम रोलिंग मिल के डायरेक्टर संजय जैन और राजीव जैन ने प्रशासन से 1 सप्ताह पूर्व अपने यहां स्टोरेज की सुविधा होने की बात कही थी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन चाहे तो वह यहां से रिफलिंग भी कर सकता है।

आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है उम्मीद है कल इस प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा और जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...