शनिवार, 17 अप्रैल 2021

मेरठ का लाल वीरेंद्र कुमार सियाचिन ग्लेशियर में शहीद


मेरठ। जिले के लाल और सियाचिन ग्लेशियर में करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर देश की सेवा कर रहे सूबेदार वीरेंद्र कुमार शहीद हो गए। 14 अप्रैल की सुबह सांस लेने में उन्हें दिक्कत होने के बाद उन्ह अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार फेज- 2 निवासी सूबेदार वीरेंद्र कुमार 143 मध्यम तोपखाना में तैनात थे। वह करीब सात महीने से सियाचिन में तैनात थे। मूल रूप से भदौड़ा गांव के रहने वाले वीरेंद्र अभी तक सेना में 23 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके थे। उनके परिवार में पत्नी रीना शर्मा सहित तीन बच्चे है। बड़ी बेटी कशिश 14 वर्ष, मुस्कान 11 वर्ष और एक बेटा विवान सात वर्ष है। शहीद वीरेंद्र कुमार का छोटा भाई कुलदीप शर्मा भी सेना में है। सेना के अधिकारियों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम को चार बजे तक मेरठ आने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...