गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

यशपाल पंवार और निर्वाल भी नामांकन के लिए पहुंचे


मुजफ्फरनगर। जिले में जिला पंचायत नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से ही भारी भीड रही। भाजपा के धुरंधर भी आज नामांकन के लिए पहुंचे।

कचहरी परिसर में नामांकन स्थल के प्रवेश द्वार पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप सिंह, तैनात कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। प्रवेश द्वार पर प्रत्येक प्रत्याशी और प्रस्तावक को पूरी तरह से चेक कर मास्क इत्यादि लगवा कर ही प्रवेश कराया जा रहा है। 

पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन करने के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी यशपाल पंवार और वीरपाल निरवाल भी पहुँचे।  अगर बीजेपी को इस चुनाव में बढ़त मिली। वार्ड 34 की बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वन्दना वर्मा ने जिला पंचायत सदस्य का पर्चा भरा,पर्चा भरवाने वालो में दर्जनों वकील मोजूद रहे। वही एडवोकेट सोनिया शर्मा के चेम्बर पर वकीलों ने वन्दना वर्मा का फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और चुनाव जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।  इस दौरान विधायक बुढाना उमेश मलिक, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मिडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष  राजेश पराशर, शुभम भारद्वाज, वैभव त्यागी जिला मंत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...