गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

यूपी में नई गाइडलाइन जारी अब डाॅक्टर की पर्ची दिखाने पर ही मिलेगा आॅक्सीजन सिलेंडर

 लखनऊ। कोरोना की मारा मारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आॅक्सीजन सिलेंडर को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब निजी तौर पर आॅक्सीजन सिलेंडर खरीदने पर रोक लगा दी है।

आॅक्सीजन की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि बहुत गंभीर स्थिति को छोड़कर किसी को भी निजी तौर पर आॅक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाएगी। यह सिर्फ संस्था को ही दी जाएगी। गंभीर स्थिति में निजी तौर आॅक्सीजन देना भी पड़े तो संबंधित व्यक्ति से डाॅक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और आधार कार्ड लेकर डिटेल नोट करना होगा। इसके अलावा आॅक्सीजन रीफिलिंग सेंटर पर सुरक्षा के पर्याप्त


इंतजाम करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

 कोरोना की दूसरी लहर राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश पर भारी पड़ रही है। राज्य में अभी 2।42 लाख से ज्यादा ऐसे मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में रिकाॅर्ड 33,106 संक्रमित मिले और 187 की मौत हुई। इसके बाद मौत का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी संक्रमित हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही पाॅजिटिव हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...