रविवार, 18 अप्रैल 2021

सूजडू में चुनावी संघर्ष में छह गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । शहर के नजदीक सुजडू में अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने को लेकर रात्रि में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। 

जनपद में पंचायत चुनाव का प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया था। रात्रि में प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांगने में जुटे रहे। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में रात्रि में प्रत्याशी व उसके समर्थक अपने क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांग रहे थे। रात्रि में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में अपने अपने क्षेत्र में वोट मांगने को लेकर टकराव हो गया। दोनों पक्षों के समर्थकों में कहासुनी होने मारपीट हो गयी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहंुच गयी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों के गय्यूर, माजिद, आस मोहम्मद, बाबर, सादाब व राहत निवासीगण सुजडू को दबोच लिया। पुलिस पकडे गए युवकों को लेकर थाने पर आ गयी। रात्रि में पकडे गए युवकों को छुडाने के लिए पुलिस से सिफारिशे की गयी, लेकिन शहर कोतवाली पुलिस ने सभी की सिफारिशे को नजरअंदाज करते हुए पकडे युवकों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...