शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त हिदायत


मुजफ्फरनगर । सिटी मजिस्ट्रेट ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ वार्ता में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कालाबाजारी रोकने पर जोर दिया। 

जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान (मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) को बुलाकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कालाबाजारी को रोकने एवं कोरोना काल की भयावक महामारी को देखते हुए उचित मूल्य पर सभी को दवाएं उपलब्ध हो क्योंकि सिटी मजिस्ट्रेट को अपने सूत्रों से लगातार दवाओं की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त हो रही है कोरोना महामारी की भयावकता को देखते हुए सभी दवा व्यापारियों को  सरकार की गाइडलाइन का पालन करें जिसका उन्होंने सख्त निर्देश दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा की आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सभी दवा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को यथा अनुसार खोल सकते हैं परंतु साप्ताहिक बंदी मंगलवार को पूर्णतया थोक दवा बाजार बंद रहेगा,  सुभाष चौहान ने अपने सभी दवा व्यापारियों से अनुरोध किया है की सभी दवा व्यापारी सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग ना करें, मास्क जरूर लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें और अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक दवा व्यापारी अथवा मरीज को भी मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आवाहन करते रहे क्योंकि  हमारे दवा व्यापारी भी कहीं ना कहीं भयावक महामारी से ग्रसित हो चुके हैं अतः सभी लोग अपना ध्यान रखें और स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...