रविवार, 18 अप्रैल 2021

सोमवार को मतदान के कारण रहेगा अवकाश


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को लॉक डाउन लागू किए जाने की घोषणा के बावजूद जिले में रविवार को बाजार खुले रहे। अब सोमवार को मतदान के कारण पूर्ण अवकाश रहेगा।

प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के मद्देनजर आज साप्ताहिक लॉक डाउन नही लगाने का फैसला किया था। हालांकि बाजार खुलने के बावजूद लोग कोरोना के भय से घरों से बाहर नही निकले। बाजारों में सड़कें सुनसान रही। ग्राहक नही दिखे। दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में दुकान खोले बैठे रहे। नईमंडी में रविवार को बाजार बंदी का साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद कुछ दुकाने खुली लेकिन सड़कें सुनसान ही पड़ी रही। देहात से भी अब लोग शहर में आने से कतराने लगे हैं। अब सोमवार को मतदान के कारण अवकाश रहेगा। बाजार व सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...