गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

क्या नाइट कर्फ्यू की ओर बढ़ रहा है मुजफ्फरनगर?


मुजफ्फरनगर । क्या शहर नाइट कर्फ्यू की ओर बढ रहा है? प्रदेश में आठ शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले में जिस तादाद में कोविड-19 के मामले मिल रहे हैं उसे देखते हुए प्रशासन परेशान है। आज फिर नब्बे मामले मिले हैं । इनमें अधिकांश 71 शहर में मिले। अब जनपद में 523 एक्टिव मामले हो गये हैं। 

गुरुवार को जनपद में आरटीपीसीआर से 1022 लोगों ने कोरोना के लिए टेस्ट कराए, जिनमे 22 की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। एंटीजन टेस्ट से 58 व प्राइवेट लैब से 10 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 71 नए मरीज मिले है, जबकि देहात क्षेत्र में 19 पॉजीटिव केस मिले है। 24 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 523 पर पहुंच गयी है। जनपद में अब तक कोरोना के 9388 केस मिले है, जिनमे से 8747 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिकार्ड के अनुसार नई मंडी क्षेत्र में 9, घेरखत्ती में 2, रेनबो विहार में 1, सुथराशाही में 1, साकेत कालोनी में 3, रामपुरम में 1, रामपुरी में 2, द्वारिकापुरी में 5, नुमाइश कैम्प में 1, पटेलनगर में 4, आर्यसमाज रोड पर 1, भरतिया कालोनी में 2, बचन सिंह कालोनी में 1, जवाहर कालोनी में 1, गगन विहार में 4, कृष्णापुरी में 1,आवास विकास कालोनी में 1, खालापार में 1, लैन नम्बर पर 1, रामलीला टिल्ला पर1, विहा अमीर सिंह में 1, आनन्दपुरी में 4, अवध विहार में 1, नया बांस में1, इंद्रा कालोनी में 1, गंगारामपुर में 1, कच्ची सडक में 1, सराफा बाजार में 1, गीता एन्क्लेव में 1, एटूजेड कालोनी में 1, गऊशाला में 2, मल्हूपुरा में 4, साऊथ सिविल लाइन में 1, अंकित विहार में 1, जडौदा में 1, नया गांव मुझेडा में 1, सुजडू में 1, मखियाली में 3, शेरनगर में 1, मोल्हाहेडी में 1, रोहाना कलां में 1, पीएचसी बघरा में 2, करवाडा में 1, जेएनवी बघरा में 1, शुक्रताल में 1, मोरना मिल में 1, खेडी तगान में 1, दौलतपुर में 1,सिखेडा में 1, कवाल जेल में 5, शाहपुर में 1, सोरम में 1 व बसधाडा में 1 केस पॉजीटिव केस मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...