गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

लाकडाउन की अफवाह से जमाखोरों की चांदी. अनाप शनाप बढाए दाम

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर लाकडाउन चाहे लगे या ना लगे लेकिन इसकी अफवाह को लेकर जमाखोरों की मौज आ गई है। जिले में तमाम जरूरी चीजों की कमी पैदा कर उसके दाम अनाप-शनाप बढ़ा दिए गए हैं। खासतौर से बीड़ी सिगरेट तंबाकू उत्पाद तथा गुटका आदि तो बाजार में सवा गुना और डेढ़ गुना के दामों पर बेचा जा रहा है। छोटे दुकानदारों का कहना है कि थोक दुकानदारों ने माल दबा लिया है और वह अधिक दाम वसूल कर उन्हें माल दे रहे हैं। ऐसे में उनकी मजबूरी है कि वह ग्राहक से अधिक पैसा वसूल करें। थोक दुकानदारों ने 20 से 30 परसेंट तक दाम तमाम चीजों पर बढ़ा दिए  हैं। बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू आदि की किल्लत पैदा कर ग्राहकों को लूटा जा रहा है। इसके अलावा अन्य जरूरी वस्तुओं पर भी यही हालात हैं। जिला प्रशासन इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...