शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

देश में कोरोना की दूसरी लहर का महा तांडव, 2.17 लाख मामलों के मौतों के आंकड़ों ने चौंकाया



 नई दिल्ली l देशभर में कोरोना के मामले दिन प्रति दिन भयंकर रूप दिखा रहे हैं l मौतों से लेकर संक्रमण के आंकड़े लगातार चौकाने वाले आ रहे है l

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि देश में गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के एक दिन में 216,850 नए केस सामने आए और इसी दौरान 1183 लोगों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना की दूसरी लहर अब पहली लहर को काफी पीछे छोड़ चुकी है। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14287740 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...