बुधवार, 24 मार्च 2021

नंदगोपाल नंदी ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं





मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता का जगह-जगह नगर में जबरदस्त स्वागत किया। नंदी ने उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। 

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता भोपा रोड स्थित पेपर मिल एसोसिएशन के उद्योगपतियों से बिन्दल डुप्लेक्स पर पहुंचे और उनका वहां पर उद्योगपतियों में पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में जबरदस्त स्वागत समारोह अभिनंदन किया गया पेपर मिल एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री से पोलूशन विभाग, सेल टैक्स इनकम टैक्स विभाग, लोगों द्वारा चंदा मांगना, जीएसटी,व बाहर से आई हुई टीमो द्वारा शोषण करना आदि कई समस्याओं को लेकर वार्ता की और उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराया कैबिनेट मंत्री ने पेपर मिल उधोगपतियों की सारी समस्याएं सुनी और उनसे हर मुद्दे पर बातचीत की केबिनेट मंत्री ने कहा कि आप लोगों की बताई गई समस्याओ का  सभी का 100% निदान होगा  पहले प्रमुख सचिव से बात की जाएगी और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पेपर मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों  की एक कोर कमेटी की मुलाकात कराई जाएगी और मुख्यमंत्री के सामने सारे मुद्दे रखकर उनका निवारण कराया जाएगा मंत्री ने कहा कि मैं सोमवार को पूरे दिन अपने आवास पर बैठता हूं ओर जनता दरबार लगाता हु कोई भी कभी भी किसी भी वक्त वहां आ सकता है और अपनी समस्या रख सकता है जिसका निवारण जरूर होगा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता से मुलाकात में पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल कुशपुरी विपुल भटनागर अमित गर्ग राकेश बिंदल अमित बिंदल सहित दर्जनों शहर के नामचीन उद्योगपतियों ने मुलाकात की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...