शनिवार, 20 मार्च 2021

गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस के डब्बे में आग




गाजियाबाद। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को आग लगने से एक बड़ी दुर्घटना से बच गई। 

गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन की पार्सल कम जनरेटर कार में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसके कारण यहां हड़कंप मच गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की जानकारी के बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद किसी तरह जनरेटर कार को ट्रेन से अलग करके गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं मौके पर दमकल कर्मचारियों को भेजकर अब आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...