गुरुवार, 18 मार्च 2021

आर्थिक राहत पैकेज के लिए सड़क पर उतरेंगे व्यापारी

 शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री परिषद की बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग की अध्यक्षता में कैराना रोड स्थित ब्रेक प्वाइंट रेस्टोरेंट पर मुरादाबाद ,अलीगढ़, गाजियाबाद ,मुजफ्फरनगर, शामली ,बदायूं ,आगरा से पधारे वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि प्रदेश भर में किसी भी अधिकारी द्वारा व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न रोकने के लिए व्यापारी भी सड़कों पर उतर कर अधिकारियों का घेराव करेंगे और किसी भी हालत में व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने देंगे। उधर संगठन द्वारा प्रदेश के व्यापारियों के लिए कोरोना संक्रमण में चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु चलाए जा रहे आंदोलन को धार देकर जारी रखा जाएगा। व्यापारी आगामी माह में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। उधर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि सितंबर माह में होने वाले प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव कोरोनासंकटकाल के कारण छह माह आगे बढ़ा दिए गए हैं। अब वह सितंबर 2021 के बजाए अप्रैल 2022 में होंगे आगामी कार्यकाल के लिए नगर इकाइयों के चुनाव जनवरी-फरवरी 2022 में तथा जिलों के जिला इकाइयों के चुनाव मार्च 2022 में तथा प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव प्रांतीय चुनाव सम्मेलन बुलाकर अप्रैल 2022 में होंगे बैठक में मंत्रीपरिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। गाजियाबाद से तिलक राज अरोड़ा प्रदेश महामंत्री य मुजफ्फरनगर से अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचारमंत्री व जयवीर सिंह प्रदेश महामंत्री युवा तथा मुरादाबाद से विकास जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष व विनोद गोयल जिला अध्यक्ष,गाजियाबाद से प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री वेदीराम गुप्ता, ममता गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष महिला रश्मि गुप्ता, तथा मोदीनगर से दिनेश सिंघल मंडल अध्यक्ष, शामली से बृजभूषण संगल प्रदेश उपाध्यक्ष,दिनेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, पवन कंसल अजय बंसल,नरेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह जिला अध्यक्ष,रवि शंकर नगर महामंत्री,मनोज मित्तल नगर अध्यक्ष युवा,शिवांक गर्गनगर महामंत्री युवा उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...