प्रदेश में 125 सीओ के तबादले, नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा को को बस्ती और शरद चंद्र शर्मा को मुजफ्फरनगर के लिए मिलीं तैनाती
लखनऊ l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दूसरे दिन भारी संख्या में तबादले किए गए पुलिस विभाग में 125 सीओ के तबादले किए गए l जिनमें नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा को बस्ती l शरद चंद्र शर्मा को गौतम बुध नगर से मुजफ्फरनगर के लिए स्थानांतरित किया गया l
Comments