रविवार, 21 फ़रवरी 2021

थूक लगा कर रोटी बनाने वाला दबोचा, धुनाई


मेरठ। रोटियों पर थूक लगाने वाले आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद को उसके ठेकेदार के घर से पकड़े जाने के बाद  भीड़ ने जमकर धुनाई की। एक महिला अधिवक्ता ने ठेकेदार के घर पर ही चांटे रसीद कर दिए, जबकि बाहर निकलने पर अन्य युवक भी टूट पड़े। बाद में पुलिस ने उसे थाने ले गई। इस घटना के बाद से अब लोग शादी-विवाह में खाना बनाने वाले ठेकेदार की पहचान करने में जुटे हैं, 

ताकि पता चल सके कि आखिर नौशाद कहीं उनके मांगलिक कार्यो में भी कहीं विघ्न तो नहीं डाल चुका है। घटना के सामने आने के बाद अब मंडप संचालक भी सक्रिय हो गए हैं और रसोई क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगाने की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे हलवाइयों के बारे में भी ठोंक बजाकर जानकारी रखने की बात कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने शनिवार को फुटेज देखी थी। उसमें युवक मंडप में घूमता दिख रहा था। आगे होने वाले कार्यक्रमों में हलवाइयों की जांच के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...