सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

आंदोलनकारी किसानों को छेड़ा तो आग लग जाएगी : नरेश टिकैत

बुलंदशहर l भारतीय किसान यूनियन के रा


ष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बीबीनगर में आयोजित किसान महापंचायत में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आंदोलनकारी किसानों को छेड़ा तो देश में आग लग जाएगी। उन्होंने आंदोलन को हिंसक बनाए जाने की साजिश रचने जाने की आशंका जताई। नरेश टिकैत ने किसानों से साफ शब्दों में कहा कि आंदोलन को हिंसक न होने दें। हिंसा से कोई रास्ता नहीं निकलता। कृषि कानूनों को वापस लेने की समस्या का हल बातचीत के द्वारा निकलेगा। मगर, अभी बातचीत का माहौल नहीं दिख रहा। 

 सोमवार को निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से बीबीनगर के दीनदयाल पार्क में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने ही सरकार बनाई और अब हमारी ही नहीं सुन रही। नरेश टिकैत ने कहा कि इन कृषि कानूनों से किसान की धरती नहीं बचेगी। किसान बर्बाद हो जाएगा। सरकार कभी जाति का तो कभी किसी का नाम लेकर किसानों को बदनाम कर रही है। यह आंदोलन किसानों का आंदोलन है। 

किसानों ने विकास में सहयोग दिया, मगर सरकार अब नहीं सुन रही 

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने विकास में पूरा सहयोग दिया। अब सरकार उन्हीं की नहीं सुन रही है। जबकि भूमि अधिग्रहण में कहीं कोई रोड़ा नहीं आने दिया गया। जोर देकर कहा कि भाजपा की नीति खतरनाक है। तानाशाही का रवैया अपना रखा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...