मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन मांगेतहत आवेदन मा


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अब तक लाभ से वंचित रहे व्यक्तियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए आवास हेतु पुनः आवेदन किये जायेगे आंमत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र 11 फरवरी से 12 फरवरी तक नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालय में लगाये गये कैम्प के माध्यम से जमा करा सकतेपहैं। 

रियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण सन्दीप कुमार ने बताया कि मिशन निदेशक, एचएफए/सूडा लखनऊ के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के अन्तर्गत अब तक लाभ से वंचित रहे व्यक्तियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए आवास हेतु पुनः आवेदन आंमत्रित किये जाते है। उन्होने बताया कि एैसे व्यक्ति जिनके पास भारतवर्ष में पूर्व में कोई पक्का आवास ना हो, तथा जिनकी पारिवारिक आय 3.00 लाख रूपये वार्षिक से कम हो आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र 11 फरवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालय में लगाये गये कैम्प के माध्यम से जमा करा सकते है। योजना का लाभ 03 किश्तों में प्रथम किश्त- 50 हजार रूपये, द्वितीय किश्त- 1 लाख 50 हजार रूपये एवं तृतीय किश्त- 50 हजार रूपये नियमानुसार सीधे लाभार्थी के खाते में सूडा लखनऊ द्वारा हस्तांन्तरित किये जायेगें। योजना का लाभ प्राप्त कराने हेतु यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग करता है, तो वह अवैध है। उसके विरूद्ध पुलिस विभाग में एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। लाभार्थी अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पास बुक, दो फोटोग्राफ तथा भू-स्वामित्व के अभिलेख सहित आवेदन पत्र के साथ निःशुल्क प्रपत्र जमा कर नियमानुसार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...