शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

दवा एवं अन्य व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता से देने की मांग

 मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान के नेतृत्व में दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जी से मिला । जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान ने माननीय जिलाधिकारी महोदया से मांग की कि मुजफ्फरनगर जनपद में वर्तमान स्थिति को देखते हुए दवा व्यापारियों एवं अन्य प्रमुख व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिए जाएं। क्योंकि रुपयों का आदान-प्रदान दवा व्यापारियों एवं अन्य प्रमुख व्यापारियों के द्वारा किया जाता है जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र का होना आवश्यक है। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने भी जिलाधिकारी महोदय से प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने का आग्रह किया प्रमोद मित्तल जी चेयरमैन केमिस्ट एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी हैं ।आज के प्रतिनिधि मंडल में डॉ आर के गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील चैधरी, संजीव वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, दिव्या प्रताप राणा सुबोध जैन, सतीश तायल ,अमित वत्स आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...