शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

स्निफर डॉग डिक्की का जन्म दिन मनाया



मुजफ्फरनगर । पुलिस सेवा में 3 वर्ष पूर्ण कर चुकी डिक्की का जन्मदिवस भी आज धूम-धाम से मनाया गया। डिक्की जनपद की डॉग स्वार्ड में तैनात है तथा मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार की सदस्य है। इस दौरान उनके हैंडलर श्री सुनील, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

डिक्की स्निफर डॉग है जिसे विस्फोटक खोजने की दक्षता प्राप्त है। डिक्की को ITBP पंचकुला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरान्त डिक्की अगस्त 2019 में जनपद मुजफ्फरनगर आयी थी। तब से वर्तमान तक डिक्की निरंतर रुप से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, बाजारों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विस्फोटक खोजने हेतु चलाये गये अभियानों का हिस्सा रही है। 

वर्ष 2020 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर डिक्की उनकी सुरक्षा में भी तैनात थी।  


     

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...