सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

रंगदारी मांगने पर सिपाही समेत दो गिरफ्तार, दरोगा समेत


 नोएडा। फेस तीन थाना पुलिस ने दो लाख रुपये की रंगदारी लेने वाले साइबर थाने के एक कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी फाइनेंस कंपनी चलाने वाले लोगों को छोड़ने के एवज में 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपी 2 लाख रुपये पहले ले चुके हैं। इस मामले में साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर सहित चार सिपाही फरार है। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। 

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि माजू चौहान नाम के व्यक्ति की सेक्टर 65 में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के नाम से कंपनी है। माजू ने बताया कि 10 फरवरी को उनकी कंपनी में कुछ लोग सादे कपड़ों में आए। उन्होंने खुद को साइबर थाने से बताकर कंपनी के कर्मचारी वसीम, सुहैल, परवेज को अपने साथ ले गए। माजू का आरोप है कि तीनों को छोड़ने के एवज में पुलिसकर्मियों ने उनसे 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 

इसके बाद 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। माजू का आरोप है कि उसने एडवांस में पुलिसकर्मियों को 2 लाख रुपये देकर तीनों कर्मचारियों को छुड़ा लिया। पुलिसकर्मी बाकी रकम के लिए संचालक पर लगातार दबाव बना रहे थे। एक युवक शेष रकम लेने के लिए नोएडा स्टेडियम पहुंचा। इस पर फेस तीन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोदीनगर के आयल मील गेट निवासी सोनू के रूप में हुई। वह नोएडा में एक होटल चलाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइबर थाने में तैनात मोदीनगर के कृष्णा मील गेट निवासी सिपाही नितिन चौधरी को गिरफ्तार किया। सिपाही नितिन और सोनू के बीच दोस्ती है। नितिन ने ही सोनू को पैसे लेने भेजा था। 

इस मामले में जब आरोपी पुलिसकर्मियों ने माजू पर 3 लाख रुपये देने का दबाव बनाया तो उसने फेस तीन थाना पुलिस को कंपनी के कर्मचारियों के अपहरण की सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलने के बाद फेस तीन थाना पुलिस सक्रिय हो गई। इसके बाद पुलिस ने पैसे लेने आए आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया तो पूरी मामले का खुलासा हुआ। 

पूरे फर्जीवाड़े में साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर सहित 5 सिपाही शामिल है। अभी मामले में एक एसआई सहित 4 सिपाही फरार हैं। इनमें एसआई चेतन प्रकाश, कांस्टेबल सुमित पावला, कांस्टेबल सुमित शर्मा, कांस्टेबल अतुल नागर व कांस्टेबल सुमित मंडार शामिल है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...