शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

फिर बारिश और बर्फबारी के आसार


नयी दिल्ली। दिल्ली में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास बढ रहा है। शनिवार की सुबह हल्की गर्मी के साथ 21.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली- एनसीआर से लगे दूसरे हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। 
मुजफ्फरनगर 
अधिकतम 31.0
न्यूनतम 15.6
आर्द्रता 80%
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, देवबंद, नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ, खतोली, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा और मुरादाबाद जिलों के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम में आए इस बदलाव की वजह उत्तर पश्चिम में आए विक्षोभ को लेकर है।

इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों के लिए मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। जम्मू - कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। वहीं, आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 27 फरवरी को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...