गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का शुक्रतीर्थ से शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर l गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का शुक्रतीर्थ शुभारंभ हुआ l गंगा मार्ग को शुकतीर्थ से नरोरा किया गया है l वही यमुना मार्ग को हथिनी कुंड से नरोरा तक निहित किए गए हैं l आज 25 फरवरी 2021 से शुभारंभ होगा 17 मार्च 2021 तक चलेगी l

प्रकृति के संरक्षण हेतु तथा सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षक गतिविधि के अंतर्गत गंगा च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का प्रारंभ शुकतीर्थ से होगा ! 

लक्ष्मी नगर जिले में देवस्थली शुक्र तीर्थ से कलश यात्रा, हवन तथा संकल्प सभा के पश्चात गंगा घाट पर यात्रा का प्रारंभ होगा तथा मार्ग में मोरना , चोरावाला बेहडा सादात, कड़ी दरियापुर गंगदासपुर काशिमपुर खोला तथा देवल इत्यादि स्थानों पर पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा सांय काल यात्रा बिजनौर जिले के अंतर्गत गंगा घाट बैराज पर रात्रि मे गंगा घाट पर आरती आयोजित की जाएगी l शुक्रतीर्थ में आज होने वाली गंगा यात्रा भाजपा के मंडल प्रभारी पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...