शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

बिजली विभाग के जेई के निलंबन के साथ चार को चार्जशीट

 


मुजफ्फरनगर । पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी अरविन्द मल्लाप ने जानसठ रोड स्थित एक होटल में समीक्षा बैठक करते हुए पुरकाजी क्षेत्र के एक जेई के खिलाफ निलम्बन की संस्तुति की है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के चार जेई को चार्जशीट दाखिल करते हुए सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बडे बकायेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर कडी नाराजगी जताई है और एसई और एक्सईएन को भी फिल्ड में उतरने के कडे निर्देश दिए है।

पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी ने जनपद की बिजली सप्लाई, बकाया वसूली आदि के संबंध में एसई, एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक से पूर्व एमडी ने पुरकाजी क्षेत्र में कुछ बिजलीघरों का निरीक्षण भी किया है। इस दौरान उपभोक्ताओं ने जेई आलोक कुमार के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने एमडी को बताया कि आलोक कुमार किसी भी उपभोक्ता को फोन रिसिव नहीं करता है। वहीं अच्छी बिजली सप्लाई भी नहीं देता है। बताया जाता है कि एमडी ने बैठक में जेई आलोक कुमार को तलब किया, लेकिन वह बैठक में नहीं पहुंचा। एमडी ने उसके खिलाफ निलम्बन की संस्तुति की है। एसई मुकेश कुमार ने बताया कि एमडी ने कार्रवाई करते हुए जेई आलोक कुमार को सस्पेंड करने की संस्तुति की है। वहीं अन्य चार जेई की कार्य शैली खराब होने पर स्पष्टीकरण सात दिन के अंदर देने के लिए निर्देश दिए है। एक्सईएन ओपी मिश्रा ने बताया कि एमडी ने बैठक में दस हजार से ऊपर वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक भी बार बिजली बिल जमा नहीं किया है उनकी सूची तैेयार करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...