मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

यूपी के इस थाने में एसपी ने 5 सिपाहियों को लगवाई दौड़

 बाराबंकी l पुलिस थानों में चुस्त-दुरुस्त न रहने और काम में लापरवाही बरतने वाले पांच सिपाहियों को भारी पड़ गया। शासन की ओर से पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश के मुताबिक बाराबंकी में एसपी ने जिले के थानों


का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिपाहियों के कामकाज में एसपी को लापरवाही मिली। इस पर सिपाहियों को एसपी ने सजा सुना दी। एसपी ने सिपाहियों को थाने में ही दौड़ा दिया।

दरअसल यूपी सरकार के आदेश हैं कि यूपी के सभी थानों के पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त रहें। साथ ही व्यवस्था भी चौक चौबंद रखी जाए। सिपाहियों को हमेशा अलर्ट रहने का भी निर्देश है। इन्हीं सब बातों को लेकर बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद जिले के थानों की हकीकत जानने के लिए निकले। एसपी निरीक्षण के दौरान दरियाबाद थाने जा पहुंचे।

थाने में एसपी को जो दिखा उसे देखकर वह दंग रह गए। यहां पांच सिपाहियों के काम में एसपी को लापरवाही मिली। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी जताई। सिपाहियों को सबक सिखाने के लिए एसपी ने पांचों को दौड़ लगाने की सजा सुना दी। एसपी ने कहा कि सभी थाने के 10 चक्कर लगाएं। इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई। एसपी ने गाड़ी में किसी भी दंगे या भीड़ से निपटने के लिए लगाने वाले बॉडी प्रोटेक्टर न होने पर भी नाराजगी जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...