मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

175 पेटी शराब समेत पांच तस्कर पकडे, फलों के नीचे छिपाई गई थी शराब

 मुजफ्फरनगर। अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने थाना


फुगाना पर आज दोपहर एक गाडी कैन्टर व एक इनोवा कार से हरियाणा मार्का अंग्रेजी अवैध शराब की 175 पेटी बरामद की। यह शराब फलों के नीचे छिपाकर ले जाइई जा रही थी। इसकी अनुमानतः लागत 10 लाख 50 हजार रूपये है। मौके से पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनके नाम निशान सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम सलैमपुर शेखा, थाना शम्भ,ू जिला पटियाला, पंजाब, सतविन्द्र पुत्र तेजवन्त सिंह निवासी ग्राम रूडकी थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब, सुखविन्द्र पुत्र तेजवन्त सिंह निवासी ग्राम रूडकी थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब, जसवन्त सिंह पुत्र हरदम सिंह निवासी ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब तथा गुरू सेवक सिंह पुत्र अवतार सिंह नि0 ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला, पंजंाब बताए गए हैं। उनके कब्जे से हरियाणा मार्का अवैध विदेशी मदिरा 175 पेटी,एक कैन्टर तथ इनोवा कार बरामद की गई


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...