शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

यूपी में 15 फरवरी से डिग्री कालेज भी खुलेंगे


 लखनऊ । यूपी के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय व मेडिकल कॉलेज 15 फरवरी से पूरी तरह खुल जाएंगे। इस दौरान सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कक्षाओं में छात्रों को छह फीट की दूरी पर बैठाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। 

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी निजी व राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 17 नवंबर 2020 के शासनादेश को शिथिल करते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं को 15 फरवरी से पूर्णरूपेण खोलने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा यूपी के सभी मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सा सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश द्वारा कोविड पूर्व समस्त चिकित्सा सेवाओं को पुनः प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं। सभी मेडिकल कालेजों को सेवाओं को शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। सामान्य नागरिकों को चिकित्सा सेवायें सुलभ कराने को लेकर निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सचिव जीएस प्रियदर्शी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...