गुरुवार, 7 जनवरी 2021

विधायक उमेश मलिक ने की स्वच्छ सर्वेक्षण के आधार पर सामग्री वितरित

 बुढ़ाना l राष्ट्रीय स्तर पर नगर पंचायत बुढाना को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में प्रथम स्थान पर लाने के लिये कार्यालय नगर पंचायत बुढाना के सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिको को जागरूक करने के उद्देष्य से कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक,सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन,अजय चौधरी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रत्येक घर से गीले व सूखे कूडे के अलग-2 संग्रहण हेतु नीले व हरे डस्टबिन बांटे गये तथा ट्राईसिकल विद डस्टबिन, टिपर गाडी को हरी झण्डी दिखाकर संचालित की गई।

नगर पंचायत बुढाना के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 तैयारी कार्यक्रम का संचालन अधिषासी अधिकारी ओम गिरि द्वारा किया गया। विधायक उमेष मलिक द्वारा सभागार में उपस्थित नागरिको को अवगत कराया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रस्तावित है जिसमें प्रत्येक नागरिक को अपने कस्बे को प्रथम स्थान पर लाने के लिये मिलकर प्रयास करने होंगें। गीला व सूखा कूडे को अलग-2 डस्टबिनो में डालना है जिससे गीले कूडे से कम्पोस्ट तैयार किया जा सके तथा सूखे कूडे का पृथक्कीकरण करते हुए निस्तारण किया सके। इसी उद्देष्य से नगर पंचायत बुढाना प्रत्येक परिवार को नीली व हरी डस्टबिन वितरण कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने कहा कि नगर से गीला एवं सूखा कूडा अलग-2 एकत्रिकरण करने के लिये नगर पंचायत बुढाना में पूर्व से ही पाॅच ई-रिक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में 03 टीपर एवं 37 ट्राईसिकल गीले व सूखा कूडा अलग-2 संग्रह करने के लिये डस्टबिन सहित क्रय की गई है। वर्ष 2020 में सम्पूर्ण भारत में उत्तरी जोन में नगर पंचायत बुढाना द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में तृतीय स्थान एवं उत्तर प्रदेष में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। मुझे पूर्ण विष्वास है कि इस बार अपने कर्मचारियों की मेहनत एवं जनप्रतिनिधियों व नागरिको के सहयोग से नगर पंचायत बुढाना सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में सरदार बलजीत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, अजय पंवार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन नगरीय, सभासद योगेन्द्र त्यागी, रामनरेष, दीपक बागडी, प्रवेष उर्फ बन्टी, योगेष प्रजपति, राषिद मन्सूरी, सलीम कुरैषी, नगर पंचायत कर्मचारी सतीष कुमार, दिनेष कुमार, दिनेष त्यागी, शाहआलम, सुमित शर्मा, सुधीर कुमार, लक्ष्मण, रवि, रामभरोसा, नीरज, संजय, विकास सहित समस्त कर्मचारियों सहित नागरिको की भीड उपस्थित रही। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का सिटिजन फीडबैक प्रारम्भ हो चुका है इसके लिये प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता सम्बन्धी पूछे गये 08 प्रष्नो के उत्तर देने है। दिये गये उत्तरो के 1800 नम्बर निर्धारित किये गये है जिसकी शुरूआत माननीय विधायक बुढाना द्वारा सीटिजन फीडबैक देकर की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...