शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

मां और दो बेटों की हादसे में दर्दनाक मौत


सहारनपुर। बेहट के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार से बाइक सवार युवक, उसकी मां और छोटे भाई की कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण शव को अपने साथ गांव में ले गये। गांव में भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी मौके पर लोगों को समझाया।

बेहट थानोक्षेत्र के गांव बाबेल बुजुर्ग के पास व क्षेत्र के गांव माजरा भोजेवाला निवासी मुंतजीर का 18 वर्षीय बेटा साहिब अपनी मां इमराना (40) व 8 वर्षीय छोटे भाई सैफ को साथ लेकर पास के ही गांव नगला खुर्द में अपने मामा के यहां जा रहा था। जैसे ही वह लोग बाबेल बुजुर्ग के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार करीब 100 मीटर की दूरी तक कार के साथ खींचे चले गए। कार का पहिया निकल कर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार मां और उसके दोनों बेटों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...