शनिवार, 9 जनवरी 2021

चेतावनी : ठंड में पानी ना पीना हो सकता है खतरनाक


 मुजफ्फरनगर । सर्दी में पानी ना पीना खतरनाक साबित हो सकता है। 

चिकित्सकों के अनुसार सर्दियों में लोग अक्सर पानी कम पीते हैं। ठंड के कारण प्यास कम लगती है। पानी कम पीने की आदत सर्दी में जानलेवा हो सकती है। इसके कारण ब्रेन हैमरेज हो सकता है। ब्रेन हैमरेज के अब तक 40 मरीजों का इलाज कर चुके हैं। ज्यादातर में खून बेहद गाढ़ा मिला। इससे दिमाग की नस फट गई। दिमाग में खून का थक्का जम गया। खून गाढ़ा होने की बड़ी वजह पीने के पानी का सेवन कम होना है। पानी की मात्रा शरीर में कम होने से खून में तरलता कम हो जाती है। खून गाढ़ा होने पर नसों में दबाव बढ़ जाता है। इस दबाव से नस फट जाती है। ब्रेन हैमरेज के 40 से 50 फीसदी मामलों में यह मुख्य वजह हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...