शनिवार, 16 जनवरी 2021

समर्पित संगठन ने किया चाय वितरण



मुजफ्फरनगर । समर्पित युवा समिति  एवं समर्पित महिला शक्ति समर्पित द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दियों में चलाए जाने वाले अभियान "आओ हाथ बढ़ाएं" के अंतर्गत इस वर्ष भी सर्दी में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों में कंबल टोपी जुराब साथ ही चाय एवं बिस्किट का वितरण किया गया। 

आज समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने चार टीमें बनाकर मुजफ्फरनगर शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया एवं जरूरतमंद लोगों तक उपरोक्त सामान पहुंचाया कार्यक्रम का  प्रारंभ समर्पित परिवार की परंपरा अनुसार राष्ट्रगान के साथ किया गया तत्पश्चात सभी सदस्य जुट गए जरूरतमंदों तक उपरोक्त सामान पहुचाने में भोपा रोड फ्लाईओवर, झांसी रानी, शिव मूर्ति ,जिला अस्पताल चौराहा एवं जिला अस्पताल जानसठ  रोड फ्लाईओवर  आदि स्थानों पर सेवा की गई साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के अवतार पर्व के अवसर पर समर्पित परिवार द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविर  के प्रचार का कार्य भी किया गया एवं  पोस्टर बैनर लगाए गए। सर्दियों को ध्यान ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से अदरक, इलायची, दालचीनी ,लौंग, काली मिर्च आदि युक्त चाय सभी ने बहुत पसंद की एवं कंबल इत्यादि प्राप्त कर के जरूरतमंद लोग बहुत ही प्रसन्न हुए एवं सभी ने दुआएं दी। आज के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से उस महान व्यक्तित्व का हृदय की गहराइयों से आभार जिन्होंने आज वित्रित की जाने वाली सामग्री की व्यवस्था की व अपना नाम भी गुप्त रखने का निवेदन किया, आज  मिलने वाली सारी दुआएं व सेवा का सारा पुण्य उन्हें व उनके परिवार को प्राप्त हो ऐसी परमात्मा से प्रार्थना है। 

आज के कार्यक्रम में एक छोटा सा स्लोगन भी  दिया गया "हम कंबल से बाहर और जरूरतमंद कंबल के अंदर" भयंकर सर्दी के बावजूद आज सभी सेवादारों का जोश व तल्लीनता देखने योग्य रही,आशा है हम सभी इसी प्रकार देश और समाज हित के कार्य में लगे रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...