शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

जिले में नौ केंद्रों पर शुक्रवार को टीकाकरण


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी डा प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि कल जनपद में 9 केन्द्रों पर कोविड -19 टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृतकृत सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे। क्योंकि टीके की एक वैक्सीन शीशी से 10 लोगों को डोज दिया जाता है। शीशी खुलने के बाद एक नियत समय तक ही उसको उपयोग में ला सकते हैं। उन्होने बताया कि कल शुक्रवार को जिले में 9 केन्द्रों पर 22 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान जनपद के 2260 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। 16 जनवरी को जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। उनका अगला डोज 15 फरवरी निर्धारित है। उन्होनेे समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जनपद में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएँ। डा0 प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि मैंने 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगवाया था। तब से लेकर आज तक मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...