रविवार, 17 जनवरी 2021

सबके विकास और विश्वास के साथ काम कर रहा जिला सहकारी बैंक : उमेश मलिक


मुजफ्फरनगर । भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव बैंक ने गन्ना किसानों के हितों के लिए चीनी मिलों को करीब 500 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही इस क्षेत्र में कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर विकास में योगदान किया है। उन्होंने कहा कि जिले के कोपरेटिव बैंक की लखनऊ में भी चर्चा होती है।

डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 87 वीं बैठक रविवार को भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बैंक के सभापति सत्यपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उमेश मलिक, विधायक, बुढाना एवं प्रभारी सहकारिता प्रकोष्ठ, मुजफ्फरनगर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति रहे। उमेश मलिक ने कहा कि सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। कोपरेटिव बैंक भी उसी नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक में तीन साल पहले नया बोर्ड आने के बाद बैंक कारोबार व लाभ बढ़ा है। इसके लिए सभी बैंक संचालक व पदादिधारी के साथ ही बैंककर्मी व सहकारिता से जुडे पुराने लोग शामिल रहे। इससे पूर्व बैंक सभापति सत्यपाल सिंह पाल द्वारा प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि उमेश मलिक का पुष्प तथा शॉल भेंट करते हुए स्वागत किया गया तथा उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष मुख्य अतिथि का प्रभावपूर्ण व सारगर्भित परिचय भी प्रस्तुत किया गया। बैंक के सचिव-मुख्यकार्यपालक अधिकारी अशोक वर्धन पाठक द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2019-20 में बैंक ने 728.72 लाख रु का शुद्व लाभ कमाया। उक्त अवधि में बैंक की निजी पूंजी में 7.85 प्रतिशत, जमा निक्षेप में 9.31 प्रतिशत, कार्यशील पूंजी में 12.21 प्रतिशत तथा फसली वितरण में 9.39 प्रतिशत की वृद्वि रही। उन्होंने जानकारी दी कि प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। विभिन्न योजनाओं में ब्याज दर में कमी की गई है तथा शीध्र ही बैंक की नई शाखाए भी खोली जायेंगी। बैंठक में बैंक संचालक वीरेंद्र सिंह प्रमुख ने बैंक में अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप नही किए जाने, बैंक की नई शाखा खोलने और बैंक में नई भर्ती किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने बैंक कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बैंकिंग सेवाए निर्बाध रूप से दिये जाने पर उन्हे धन्यवाद देते हुए बैंक कर्मचारियों के साथ नम्रतापूर्ण व्यवहार करने का आहवान किया। संचालक दिनेश बालियान, सुभाष चन्द चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में वरिष्ठ कोआपरेटर दल सिंह वर्मा, पूर्व सचालक यशपाल सिंह ने भी बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान अन्य संचालक गण कैलाश मलिक, नीरज मलिक, उर्मि सिंह, सुशीला देवी, प्रकाशवीर, संदीप मलिक, योगेश कुमार, विशेष सरोहा, उपनिबंधक सहकारिता योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह, विनोद जैन, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे। उप सभापति मुकेश जैन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान अच्छा कार्य करने पर मुजफ्फरनगर व शामली की समितियों के साथ ही अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...