सोमवार, 4 जनवरी 2021

शराब पीने से दो युवकों की मौत


 मुजफ्फरनगर । जिले के नूरनगर गांव में दो युवकों की संदिग्ध मौत हो गई। ग्रामीणों ने गांव में देशी शराब के कारण मौत होने के आरोप लगाये हैं। 

तीन दिन पूर्व गांव के जंगल में एक युवक मृत पड़ा मिला। परिजन उसे घर ले आये। उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अगले दिन फिर गांव का एक एससी युवक जंगल में मृत पड़ा मिला। परिजनों ने उसका भी अंतिम संस्कार कर दिया। नूरनगर गांव में चुनाव को लेकर बैठक करने पहुंचे कोतवाल से मृतक के भाई रमेशचंद ने देशी शराब के सेवन से मौत होने एवं गांव में अनाधिकृत रूप से देशी शराब का ठेका चलने का आरोप लगाया। गांव प्रधान बालेश गुर्जर ने भी कोतवाल से शिकायत रखी कि कैल्लनपुर गांव के नाम से शराब का ठेका उनके गांव के जंगल में अवैध रूप से खोला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...